Rajasthan Elections 2023: आचार संहिता उल्लंघन की 15 हजार से अधिक शिकायतें, ये शहर रहा टॉप पर, जानिए...

जयपुर: सी-विजिल एप पर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2023 के आचार संहिता उल्लंघन की अब तक 15 हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं.  

सी विजिल के माध्यम से रविवार की स्थिति में कुल 15,222 शिकायतें प्राप्त हुई हैं.

इनमें से सही पाई गई 5,757 शिकायतों में अधिकांश का निराकरण कर दिया गया है.

शेष रही 8 शिकायतों पर जांच और निर्णय की कार्रवाई की जा रही है. 

जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 2310 शिकायतें प्राप्त हुयी है.

इनमें सही पायी गयी 908 शिकायतों में अधिकांश का निराकरण कर दिया है. 

शेष रही 2 शिकायतों पर जांच और निर्णय की कार्रवाई की जा रही है. 

इसी तरह टोंक में 1334 में शिकायतों में से 817 शिकायतें सही पायी गयी और सभी का निस्तारण कर दिय गया.

कोटा में 1303 में से 751 शिकायतें सही पायी गयी.

अलवर में 1214 में से 161 शिकायतें सही पायी गयी और सभी का निस्तारण कर दिया गया.