VIDEO: वन्यजीवों की कब्रगाह बनता जा रहा नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर ! नियोनेटल केयर सेंटर में एक बिज्जू की हुई मौत

जयपुर: नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर वन्यजीवों की कब्रगाह बनता जा रहा है! नियोनेटल केयर सेंटर में एक बिज्जू की मौत हुई. 2 वर्ष में रेस्क्यू कर लाए गए पैंथर सहित आधा दर्जन जानवरों की मौत हो चुकी है. NBP में 2 वर्ष में 14 बिग कैट्स की भी मौत हो चुकी है.

रेस्क्यू कर लाए गए पैंथर और शावकों के साथ पशु चिकित्सक अटखेलियां करते दिखाई देते है. ऐसे में वन्यजीव अपना नैसर्गिक व्यवहार छोड़ ह्यूमन फ्रेंडली हो जाते है. पहले पैंथर शावक शिवा भी चिकित्सक की अटखेलियों से अपना मूल व्यवहार छोड़ चुका था. आखिर कुछ समय बाद शावक शिवा की मौत हो गई थी. अब यही चिकित्सक मादा शावक राधा के साथ खेलते हुए दिखाई देते हैं.

सूरत से लाए गए ऑटर के जोड़े को भी अभी तक डिस्प्ले में नहीं रखा गया. आज भी विराटनगर रेंज से एक पैंथर शावक को रेस्क्यू कर रेस्क्यू सेंटर लाया गया है. शावक को उसकी मां से मिलाने के प्रयास करने की बजाय रेस्क्यू सेंटर उठा लाए. ऐसे में इस 8-10 दिन के शावक की जिंदगी को खतरा हो सकता है.