VIDEO: अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण के कमीशन को लेकर वार्ता सफल, लेकिन कमीशन बढ़ाने के आदेश जारी होने तक हड़ताल रहेगी जारी

जयपुर: राशन डीलर्स की हड़ताल से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण के कमीशन को लेकर वार्ता सफल हुई, लेकिन कमीशन बढ़ाने के आदेश जारी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. 

खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने राशन डीलर्स से वार्ता की. राशन डीलर्स ने 4 रुपए कमीशन को ऊंट के मुंह में जीरा बताया. राशन डीलर्स 30 रुपए कमीशन की मांग कर रहे थे, लेकिन वार्ता में 30 की जगह 20 रुपए पर सहमति बनी. लेकिन इसके आदेश जारी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. 

बैठक के बाद खाद्य मंत्री ने कहा कि राशन डीलर के साथ सकारात्मक वार्ता हुई. दोनों पक्षों की बातचीत में 20 रुपए प्रति पैकेट कमीशन की सहमति बनी है. इस सहमति को लेकर वित्त विभाग में प्रस्ताव भेजा जाएगा. खाचरियावास ने उम्मीद जताई कि राशन डीलर जल्द ही काम पर लौटेंगे.  बैठक में खाद्य विभाग, फाइनेंस डिपार्टमेंट के अधिकारी मौजूद रहे.