शपथ ग्रहण से पहले नगालैंड के CM नेफ्यू रियो ने दिया इस्तीफा, जानिए कारण

कोहिमा: नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सात मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. चार बार के मुख्यमंत्री रियो ने राजभवन में राज्यपाल ला गणेशन को अपना इस्तीफा सौंपा.

उन्होंने ट्वीट किया कि मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है. इसलिए मैंने नगालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में माननीय राज्यपाल श्री ला गणेशन को त्याग पत्र सौंपा. प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में रियो की एनडीपीपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर जीती है. मंगलवार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले वह सोमवार को नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे. सोर्स-भाषा