VIDEO: सरकारी ऑफिसों में अनुशासन की नई पहल, CS सुधांश पंत ने दिए दिशा-निर्देश, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: एक के बाद एक औचक निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव सुधांश पंत ने ब्यूरोक्रेसी में अनुशासन की नई पहल शुरू की है. प्रशासनिक अमले को मुस्तैद करने के लिए सीएस के निर्देशों के बाद कार्मिक विभाग ने HOD IAS अफसरों और अन्य अफसरों के लिए नए सिरे से अनुशासन और समय पालन के निर्देश जारी कर दिए हैं. 

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने ब्यूरोक्रेसी, प्रशासनिक ढर्रे और सरकारी मशीनरी की कमर कसने के लिए एक्शन में हैं. JDA और कलेक्ट्री में औचक निरीक्षण के बाद आज सरकारी ऑफिसों में अनुशासन मेंटेन करने के लिए ये निर्देश जारी किए हैं.

समय पालन और अनुशासन की पालना न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की दी चेतावनी

इसके तहत सेक्शन में नियंत्रण अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि सुबह साढ़े 9 बजे वे खुद और कर्मी ऑफिस आएं और शाम 6 बजे तक वहीं रहें.

दोपहर डेढ़ से 2 बजे तक के लंच के अलावा कर्मचारी ऑफिस छोड़कर इधर-उधर नहीं जाएं.

साथ ही ऑफिस समय में कोरिडोर,गार्डन,पार्किंग में  कर्मी घूमता नहीं पाया जाए.

स्वास्थ्य कारणों या आपातकाल के अलावा बिना सक्षम अधिकारी की मंजूरी बिना अवकाश नहीं ले सकता कर्मी.

अपने फाइल और काम का समय पर निस्तारण करेंगे कर्मी 

साथ हो फाइलों को अनावश्यक पेंडिंग नहीं रख सकेगा कर्मी.

इन आदेशों की पालना न करने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

सुबह 9.30 बजे से ऑफिस में पहुंचने, लंच समय के अलावा ऑफिस से शाम 6 बजे तक न जाने

विभाग की डाक और पत्रावलियों के समय पर निस्तारण करने

दोपहर डेढ़ से दो बजे के अलावा बिना अनुमति ऑफिस नहीं छोड़ने

डाक और पत्रावलियों को लंबित नहीं रखने  

सेक्शन में लंबित डाक,पत्रावलियों की सूचना हर समय उपलब्ध कराने

संपर्क पोर्टल की नियमित मॉनिटरिंग करके पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने

RTI के तहत प्रकरणों का तय समय में निस्तारण करने

विधानसभा प्रश्न/ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव/विशेष उल्लेख की सूचना समय पर भिजवाने

लंबित प्रश्नों की संख्या हर सप्ताह भिजवाने के निर्देश

विभाग द्वारा आयोजित बैठक का कार्यविवरण उसी दिन या अगले दिन तक जारी करने के निर्देश

CS ऑफिस से टाइमलाइन लिखे पत्रों पर तय समय में ही कार्यवाही करने के निर्देश

जिस फाइल में चर्चा किया जाना लिखा हो, उस पर उसी दिन या अगले दिन तक चर्चा करना सुनिश्चित कर लेने

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कम से कम अपने विभाग के एक अनुभाग का हर माह निरीक्षण करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ अधिकारी/ कर्मी के पास अनावश्यक रूप से प्रकरण लंबित नहीं रहे, यह सुनिश्चित करने

अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति व्यवहार अच्छा और सहानुभूति पूर्ण रखने के निर्देश

इसके जरिए सीएस नए सिरे से ब्यूरोक्रेसी और कर्मियों में कार्यसंस्कृति विकसित करना चाहते हैं.