नई दिल्ली| रिलायंस जियो के आने के बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री में हड़कंप सा मचा हुआ है| हर कोई जियो से बचने और उससे आगे निकलने के चक्कर में हर रोज नए नए ऑफर पेश करते रहते हैं। इसी बीच अब आइडिया ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है।
आपको बता दें कि जियो से मुकाबले के बीच आइडिया ने एक नया 16 रुपये वाला प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। इस 1 घंटे में ग्राहक कितना भी डेटा उपयोग कर सकते हैं। आइडिया के इस नए प्लान का फायदा पुराने और नए दोनों ग्राहक उठा सकते हैं। हालांकि अभी के लिए ये ऑफर केवल दिल्ली- एनसीआर के 3G प्री-पेड यूजर्स के लिए ही है।
, , , , , ,