डीडवाना में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग

डीडवाना: पूरे प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट JN1 ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. डीडवाना जिले के सबसे बड़े राजकीय बांगड़ अस्पताल में कोरोना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. अस्पताल में कोविड सैंपल कलेक्शन सेंटर बना दिया गया है. 

वहीं कोरोना मरीज के लिए एक अलग वार्ड भी रिजर्व कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल में संचालित तीन ऑक्सीजन प्लांट को तत्काल प्रभाव से चालू कर दिया गया है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके. इसके अलावा सभी चिकित्सकों को कोविड के मध्य नजर अलर्ट और सतर्क रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं. साथ ही अस्पताल में भीड़भाड़ नहीं करने और आने वाले सभी मरीजों और लोगों को मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी गई है. 

इसे लेकर आज हमारी टीम ने बांगड़ अस्पताल पहुंची और कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान हमारे संवाददाता नरपत जोया ने अस्पताल के वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया.