PM मोदी ने नोकिया के CEO के साथ डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत की प्रगति पर चर्चा की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पेक्का लुंडमार्क के साथ सोमवार को एक ‘‘सार्थक मुलाकात’’ की जिसमें उन्होंने अगली पीढ़ी के डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत द्वारा की गई प्रगति पर चर्चा की.

लुंडमार्क ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलना और उनके साथ इस बात पर चर्चा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है कि नोकिया भारत की 5जी यात्रा एवं डिजिटल बदलाव के अगले चरण में कैसे योगदान दे रहा है और कंपनी भारत की 6जी महत्वकांक्षाओं को कैसे समर्थन देने का इरादा रखती है.

कल्याण के लिए इसका लाभ उठाने पर चर्चा की:
मोदी ने नोकिया के सीईओ के ट्वीट को टैग करते हुए कहा कि पेक्का लुंडमार्क के साथ एक सार्थक बैठक की, जिसमें हमने प्रौद्योगिकी से संबंधित पहलुओं और समाज के कल्याण के लिए इसका लाभ उठाने पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने अगली पीढ़ी के डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत की प्रगति पर भी चर्चा की. सोर्स-भाषा