जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में नामांकन का दौर जारी, नामांकन दाखिल करने के लिए अब दो दिन शेष

जयपुर: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब नामांकन का दौर जारी है. जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में नामांकन का दौर जारी है. नामांकन दाखिल करने के लिए अब दो दिन शेष है. 

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किया जा सकता है. 27 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन रहेगा. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

आपको बता दें कि राजस्थान लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा. राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.