VIDEO: SMS अस्पताल में अब खुले में नहीं बैठेंगे मरीज-तीमारदार ! CM के निर्देश पर एक्शन मोड में अस्पताल प्रशासन

जयपुर: एसएमएस अस्पताल में अब मरीज और उनके परिजन खुले में नहीं बैठेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की पालना में प्रशासन ने अस्पताल में खाली जगहों पर शेल्टर बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. पहले चरण में बांगड़ के ठीक सामने करीब 15 लाख की लागत से शेल्टर बनाया गया है. 

इसके साथ ही रेडियोथैरेपी ब्लॉक-तीन नम्बर गेट के पास भी शेल्टर बनाने की प्लानिंग चल रही है. मरीज-परिजनों की सुविधा के लिए तैयार नवनिर्मित शेल्टर का अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने दौरा किया. इस दौरान मरीजों की सुविधा के लिए आगामी प्लानिंग की.

SMS मेडिकल कॉलेज में कल से लागू होगा ऑनलाइन रैफरेंस !

फर्स्ट इंडिया की तरफ से उठाए रैफरेंस के मामले पर बोले डॉ अचल शर्मा

उन्होंने कहा कि एसीएस शुभ्रा सिंह के निर्देशों की पालना में की गई व्यवस्था

सभी विभागों में कल से ऑनलाइन रैफरेंस की व्यवस्था की जा रही है लागू

हालांकि,डॉ शर्मा ने कहा कि अस्पताल में कुछ जगह पर नेटवर्क की है दिक्कतें

फिर भी हमारी कोशिश रहेगी कि मरीज के परिजन रैफरेंस के लिए नहीं भटके

सभी HOD को निर्देश दिए है कि IHMS पोर्टल के जरिए ही भेजे जाएं रेफरेंस

जो मरीज चल फिर सकते है,उनके लिए सभी अस्पतालों में तय होगी एक जगह

जबकि गंभीर श्रेणी के मरीजों को बैड साइड की चिकित्सकीय परामर्श मिलेगा

ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए SMS कॉलेज प्रशासन ने जारी की है गाइडलाइन