112 नंबर डायल करने पर पीड़ित की मदद के लिए तुरंत पहुंचेगी पुलिस टीम, CM अशोक गहलोत ने तकनीक से लैस 100 FRV दिखाई हरी झंडी

जयपुर: महानगरों की तर्ज पर राजस्थान के शहरों में भी आपातकालीन अनुक्रिया और सहयोग प्रणाली टीम काम करेगी. अब किसी भी संकट के समय 112 नंबर पर डायल करते ही तुंरत पुलिस सहायता मौके पर पहुंचेगी . 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस मुख्यालय में डायल 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कंट्रोल रूम से फोन आने के बाद अत्याधुनिक संसाधनों से लैस डायल 112 नंबर की गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मी लोकेशन पर पहुंचकर पीड़ित की मदद करेंगे . प्रारंभिक चरण में करीब 100 वाहन उपलब्ध कराए गए है .

 

इस योजना के तहत राजस्थान पुलिस को 500 ऐसे वाहन मुहैया कराए जाएंगे . अत्याधुनिक संसाधनों से लैस इन वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा भी की . उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिहाज से देखे तो ऐसे 2500 वाहनों की जरूरत है .