महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है ऑपरेशन गरिमा, अब मनचलों की खैर नहीं

जोधपुर: महिलाओं की सुरक्षा में सम्मान को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में " ऑपरेशन गरिमा " चलाया जा रहा है,  जिसके तहत मनचलों व शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. 

"ऑपरेशन गरिमा" के बारे में सखी सहेलियां को जानकारी देने के लिए पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने आज महामंदिर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में बैठक ली और महिलाओं व बच्चियों को ऑपरेशन गरिमा के बारे में विस्तार से बताया. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि महिला सुरक्षा हमारा प्राथमिकता है और इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से " ऑपरेशन गरिमा " चलाया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि बैठक में सभी महिलाओं और युवतियों से आग्रह किया गया कि जहां कहीं भी उन्हें शरारती, मनचले लड़के जो आईओ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या फब्तियां कसने हैं,  उनके विरुद्ध संबंधित पुलिस थाने में या पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दें. पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.