राजस्थान के 14 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट, दो दिन बाद आंधी के साथ ओले गिरने की चेतावनी

जयपुर: राजस्थान के 14 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. दो दिन बाद आंधी के साथ ओले गिरने की चेतावनी है. राजस्थान में 42 के पार तापमान पहुंचा. पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज गर्मी रही. 

दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादल छाए. हल्की बारिश हुई. बाड़मेर, जैसलमेर में कल सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. सीजन में पहली बार 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ. 

अलवर, जयपुर, चूरू समेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश से तापमान गिरा. 13 अप्रैल को स्ट्रॉन्ग सिस्टम से पश्चिमी राजस्थान में अंधड़ की आशंका है. 3 और 14 अप्रैल को 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. 40 से 60 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की आशंका है.