Asia Cup 2023: एशिया कप में कल पाकिस्तान-नेपाल के बीच टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः एशिया कप में बुधवार को पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाना है. मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में खेला जाएगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के सामने नेपाल की चुनौती होगी. हालांकि वनडे फॉर्मेट में दोनों ही टीमें पहली बार आमने सामने भिड़ेंगी. ऐसे में अनुभव के साथ प्लेयर्स की कमजोरी पकड़ना भी एक बड़ी चुनौती होगी. 

दोनों ही टीमों के बीच भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा. जिसे फैंस ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. जो कि एकदम फ्री होगी. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. हालांकि, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा.

मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है. इस मैदान की बाउंड्री छोटी है. जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है. हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा, तो स्पिन गेंदबाज को थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है. 

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

नेपाल की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, आरिफ शेख, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी, गुलसन झा.

एशिया कप शेड्यूलः
30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर
6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो
17 सितंबर को फाइनल मुकाबला.