एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्लीः एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है. एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है. 

एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल पर होना है. जिसमें भारत-पाकिस्तान का आमना सामना 2 सितंबर को होगा. यह पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला होगा. जबकि इससे पहले पाकिस्तान की टीम नेपाल के साथ खेलेगी. दरअसल भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. वहीं एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीमः
अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आघा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी.