PM Modi दिखाएंगे 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी

नई दिल्ली: पीएम मोदी शुक्रवार को गोरखपुर जाएंगे जहां वह दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत और जोधपुर-साबरमती वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार राज्यों की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री यात्रा के दौरान 50,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी शुक्रवार को गोरखपुर जाएंगे जहां वह दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे कुल सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों का परिचालन होगा. 

पिछले हफ्ते मोदी ने 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई थी हरी झंडी:

पिछले हफ्ते, पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें रानी कमलापति (भोपाल)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत शामिल हैं. एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस.