Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनावी रण में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, जयपुर में करेंगे रोड़ शो

राजस्थानः प्रदेश में भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान परवान पर है. जिसको लेकर आज बीजेपी के स्टार प्रचारक और पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मोदी अंता, कोटा और करौली में 3 तीन सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 3 सभाओं के बाद जयपुर में  रोड शो का भी कार्यक्रम है. 

पीएम मोदी सुबह 10:30बजे अंता अनाज मंडी में सभा करेंगे. दोपहर 12 बजे कोटा के दशहरा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. फिर दोपहर 2 बजे सिद्धार्थ सिटी करौली में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी अपराह्न 4 बजे से राजधानी जयपुर में रोड शो का आगाज करेंगे. जिसके जरिये 4 किमी के रोड शो से जयपुर शहर की 10 सीटों को साधने का प्रयास रहेगा. पीएम का काफला जवाहर सर्किल, OTS चौराहा, गांधीनगर सर्किल, जेडीए सर्किल, अल्बर्ट हॉल और MI रोड होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचेगा. 

सांगानेरी गेट से खुले रथ में प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा. बापू बाजार, नेहरू बाजार होते हुए शाम 6:20 पर किशनपोल बाजार जाएंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 6:40 पर छोटी चौपड़ पहुंचेंगे. छोटी चौपड़ से 6:50 पर त्रिपोलिया बाजार गेट PM मोदी पहुंचेंगे. शाम 7 बजे बड़ी चौपड़ प्रधानमंत्री मोदी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जौहरी बाजार होते हुए शाम 7:20 पर सांगानेरी गेट पहुंचेंगे. शाम 7:25 पर PM मोदी जयपुर एयरपोर्ट को रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी 7:40 पर जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे.