Ajmer: पुलिस ने अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त, चालक गिरफ्तार

ब्यावर: ब्यावर में अवैध रूप से बजरी परिवहन व खनन के खिलाफ सिटी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है. पुलिस ने अवैध रूप से बजरी परिवहन की कार्यवाही की सूचना खनन विभाग के अधिकारियों को दी है. 

अब खनन विभाग नियमानुसार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्यवाही करेगा. सिटी थाने के हैड कांस्टेबल रफीक खान ने बताया कि वह जाब्ते के साथ छावनी फाटक के बाहर गश्त पर थे. इस दौरान रास बाबरा रोड से एक बजरी से भरा ट्रैक्टर वहां से आते हुए दिखाई दिया. जिस पर हैड कांस्टेबल रफीक खान ने उसे रुकवा कर ट्रैक्टर चालक से बजरी के दस्तावेज के बारे में पूछताछ की तो ट्रैक्टर चालक कोई संतोष पूर्ण जवाब नही दे पाया. 

जिस पर हैड कांस्टेबल रफीक खान ने नाहपुरा निवासी गोविंद सिंह पुत्र हेम सिंह का ट्रैक्टर जब्त कर थाने लाकर खडा कर दिया. खान ने बताया कि अवैध परिवहन की जानकारी खनन विभाग के अधिकारियों को दे दी है. अब खनन विभाग नियमानुसार अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ उचित जुर्माने की कार्यवाही करेगा.