लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ सियासी घमासान, चुनाव घोषणा से पहले पीएम मोदी और राहुल घूम चुके पूरा देश

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ सियासी घमासान शुरू हो गया है. चुनाव घोषणा से पहले पीएम मोदी और राहुल पूरा देश घूम चुके हैं. पीएम मोदी 501 और राहुल गांधी 358 सीटें कवर कर चुके हैं. 

दो महीने में पीएम मोदी 17 और राहुल 15 राज्यों में पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी दो महीने में 5-5 बार यूपी-तमिलनाडु, 4 बार केरल, 3-3 बार पश्चिम बंगाल और गुजरात, 2-2 बार बिहार, ओडिशा, असम, हरियाणा, राजस्थान, एक बार आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, झारखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर गए हैं.

तो वहीं वहीं राहुल की न्याय यात्रा ने 66 दिन में 6713 किमी का सफर तय किया. मणिपुर, नगालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की 358 सीटों को राहुल गांधी साध चुके हैं.