9 IPS अफसरों के तबादलों का पोस्टमार्टम ! जानिए किसे कहां दी गई जिम्मेदारी

जयपुरः राजस्‍थान में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुए.  9 IPS अफसरों के तबादले किए गए. राजे सरकार में पुलिस कमिश्नर रहे संजय अग्रवाल को इंटेलिजेंस में ADG पद की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अभी पुलिस इंटेलिजेंस में ADG एस. सेंगाथिर को पुलिस मुख्यालय में भेजा गया है. 

जबकि विशाल बंसल को कानून व्यवस्था में ADG की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्व गहलोत सरकार के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नर रहे आनंद श्रीवास्तव को पुलिस आर्म्ड बटालियन में भेजा गया है. 

वहीं रूपिंदर सिंघ,भूपेंद्र साहू, बीएल मीणा को प्रमोशन पोस्टिंग मिली है. बता दें कि रूपिंदर अभी तक आईजी पद पर थे. लेकिन अब प्रमोशन के बाद ADG पुलिस जेल बनाए गए है. भूपेंद्र साहू जेल में आईजी थे, वो अब ADG पुलिस तकनीकी सेवाएं बने है. BL मीणा आईजी थे, जो अब कम्युनिटी पुलिसिंग में ADG बनाए गए है. बता दें कि 31 दिसंबर को ये अधिकारी प्रमोट हुए थे.