VIDEO: भारतीय जनता पार्टी में नई जॉइनिंग का सिलसिला, कुछ कांग्रेस छोड़कर आए तो कुछ ने फिर की घर वपसी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है. आज पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर पन्नू, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, जेपी चंदेलिया और मधुसूदन भिंडा सहित 314 लोगों ने थामा भाजपा का दामन. सह प्रभारी विजया राहटकर,अरुण चतुर्वेदी,नारायण पंचारिया, जितेंद्र गोठवाल,श्रवण सिंह बगड़ी समेत प्रमुख नेता ज्वाइनिंग के वक्त मौजूद रहे.

महेंद्रजीत सिंह मालवीय, लालचंद कटारिया ,रिछपाल मिर्धा,विजयपाल मिर्धा,आलोक बेनीवाल समेत प्रमुख नेताओं की ज्वाइनिंग के बाद भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वालों का सिलसिला जारी है. सह प्रभारी विजया राहटकर ने ज्वाइनिंग कराई बीजेपी ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन अरुण चतुर्वेदी ने शीर्ष नेताओं से बात कर बीजेपी में आने वाले नेताओं की सूची को अंतिम रूप दिया.

--- कुछ प्रमुख नाम जिन्होंने आज बीजेपी ज्वाइन की---
श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ के पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर पन्नू, 
पिलानी से पूर्व कांग्रेस विधायक जे पी चंदेलिया
 पूर्व निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया
अनूपगढ़ से पूर्व बीजेपी विधायक शिमला देवी बावरी फतेहपुर से बीजेपी प्रत्याशी रहे और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा
कद्दावर बीजेपी नेता बनवारी लाल भिंडा के पुत्र है मधुसूदन भिंडा
गंगानगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे पृथ्वीपाल सिंह संधू
झुंझुनू से बीजेपी के प्रत्याशी रह चुके राजेन्द्र भांभू 
पिलानी से पूर्व प्रत्याशी और काका सुंदर लाल के बेटे कैलाश मेघवाल
पीसीसी सचिव आलोक पारीक
ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव विजय कौशिक
पूर्व जिलाध्यक्ष झुंझुनू सुभाष शर्मा
 पूर्व जिला उपाध्यक्ष गुलाब कंवर
कांग्रेस के महामंत्री रहे नरेन्द्र इंदौरिया
जेजेपी यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष प्रतीक महरिया, युवा ब्राहमण महासभा के प्रदेश महामंत्री निखिल इंदौरिया
ब्यावर से प्रत्याशी रहे इंद्र सिंह बाघावास 

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश का हर वर्ग साथ है..युवा, महिला, गरीब और किसान सभी वर्गों का पीएम मोदी की नीतियों पर विश्वास है, राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है, तो वहीं भाजपा का संगठन प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में सभी को साथ लेकर चल रहा है..जॉइनिंग कमेटी के संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत है, कांग्रेस पूरी तरह से नेतृत्वविहीन हो चुकी है, 

आज समाज के हर वर्ग को यह नजर आने लगा है कि कांग्रेस डूबती हुई नाव है, इसलिए सभी नेता कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. श्रीगंगानगर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर पन्नू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि मैने कांग्रेस में लंबे समय तक काम किया, लेकिन आज कांग्रेस में कार्यकर्ता की कोई सुनवाई नहीं है, एक परिवार की पैरवी करने वाली कांग्रेस में दिल्ली से लेकर नीचे तक परिवारवाद की राजनीती होती है, इसलिए आज कांग्रेस में कोई काम नहीं करना चाहता और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह खत्म हो जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी ने आज नई जॉइनिंग में नहरी क्षेत्र और शेखावाटी पर फोकस किया. मुकाबले की सीट कही जा रही झुंझुनूं को नई ज्वाइनिंग से साधने की कोशिश हुई. जाट वर्ग से और दलित वर्ग से आने चेहरों को लेने पर बीजेपी ने अधिक फोकस किया है. दोनों ही वर्गों के बीच संदेश देने की कोशिश हुई. हालांकि नंद किशोर महरिया,राजेंद्र भांभू,शिमला बावरी ,मधु सूदन भिंडा,कैलाश मेघवाल ,पिलानी सरीखे पहले ही बीजेपी से जुड़े रहे है. इनकी तो घर वापसी हुई.