Quinton De Kock: वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक ने बरपाया कहर, किंग कोहली को पीछे छोड़ इस मामले में बने पहले बल्लेबाज

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया. साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 149 रन से जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो क्विंटन डी कॉक रहे. जिन्होंने 140 गेंद  में 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 174 रन की शतकीय पारी खेली. इस पारी के बदौलत खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में खास मुकाम हासिल किया है. डी कॉक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये है. 

बांग्लादेश के खिलाफ 174 रनों की पारी खेलकर 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्विंटन डी कॉक शीर्ष पर पहुंच गए हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. डी कॉक ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 407 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 39 चौके और 15 छक्के निकले हैं. वहीं विराट कोहली 354 रन के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गये है. रोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज है. उनके नाम 311 रन दर्ज है. 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजः
1- क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका)- 407 रन
2- विराट कोहली (भारत)- 354 रन
3- रोहित शर्मा (भारत)- 311 रन
4- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 302 रन
5- रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 290 रन
6- हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)- 288 रन
7- डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)- 268 रन
8- एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका)- 265 रन
9- अब्दुल्ला शफीक (पाकिस्तान)- 255 रन
10- डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)- 249 रन

डी कॉक ने जड़ा तूफानी शतकः
वर्ल्ड कप में मंगलवार को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया.  मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की ओर से डी कॉक ने 174 रन की तूफानी पारी खेली. जिसके चलते टीम कुल 50 ओवर में 382 रन बना सकीं. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में ही 233 रन के स्कोर पर आलआउट हो गये.