Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के रण में राहुल गांधी की होगी एंट्री, 11 अप्रैल को फलौदी में जनसभा को करेंगे संबोधित

जयपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी 11 अप्रैल को फलौदी में दोपहर ढाई बजे मेजर शैतानसिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को लेकर सोमवार को कांग्रेस जनों की बैठक हुई जिसमें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई.

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जनसभा की व्यवस्थाओं में समन्वय एवं सहयोग के लिए एक समिति का गठन किया है. जिसमें सालेह मोहम्मद पूर्व मंत्री, महेंद्र चौधरी लोकसभा समन्वयक जोधपुर, किसनाराम विश्नोई पूर्व विधायक लोहावट, हीराराम मेघवाल पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष जोधपुर देहात, उम्मेदसिंह तंवर जिलाध्यक्ष जैसलमेर तथा प्रकाश छंगाणी को शामिल किया गया है.

बता दें कि राहुल गांधी की लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान में पहली सभा होगी. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से पार्टी के प्रत्याशी राहुल गांधी 11 अप्रैल को अनूपगढ़ और फलौदी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.