राजस्थान के रण में राहुल गांधी की एंट्री, 11 अप्रैल को होगी दो जनसभाएं

जयपुरः चुनावी रण के बीच कांग्रेस प्रचार को तेजी देने में जुटी हुई है. पार्टी के दिग्गज नेता सभा को संबोधित कर पार्टी का समर्थन मजबूत करने में जुटे हुए है. इसी बीच राहुल गांधी की राजस्थान के रण में एंट्री होने जा रही है. राहुल 11 अप्रैल को दो सभाओं में शिरकत करेंगे. जहां वो सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में राहुल सभा करेंगे. 

तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11 बजे अनूपगढ़ में राहुल गांधी की पहली सभा होगी. इसके बाद दोपहर 3 बजे फलौदी में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि इससे पहले भी राहुल का राजस्थान आने का कार्यक्रम था. लेकिन किसी कारण के चलते राहुल ने अपना दौरा रद्द कर दिया था. 

बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा. राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.