मुंबई। आज मुंबई में हजारों छात्रों ने सरकारी नौकरी के लिए रेल रोको आंदलन किया, जिसके कारण प्रदेश में रेलगाड़ियों के आवाजाही में दिक्कत हुई। विरोध को दबाने के लिए पुलिस ने यहां छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जिसके बाद हालत और गंभीर हो गए। फिलहाल रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा बात करने के आश्वासन पर माटुंगा और दादर स्टेशन पर छात्रों ने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया है और अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद उनका गुस्सा शांत हो गया हैं।
बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन की वजह से करीब 4 घंटे रेलवे का यातायात प्रभावित हुआ और कहीं- कहीं हलकी झड़पे भी हुई। वहीं कुछ स्थानों पर छात्रों का आंदोलन जारी है और वो अपनी मांगो को लेकर अडिग हैं। इस आंदोलन पर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने अपने एक बयान में कहा है कि हम स्थितियों पर नजर बनाएं हुए हैं और अधिकारियों के साथ लगातार बात कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है और अप्रैंटिस के लिए 20% सीटें ही आरक्षित हैं।
रेल रोको आंदोलन के बारे में प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने मीडिया को बताया है कि रेलवे पिछले 4 सालों से कोई भर्ती नहीं निकाल रही है, वहीं हजारों छात्रों को 4 साल पहले परिक्षा पास करने के बाद भी अभी तक नौकरी नहीं मिली है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि रेलवे की लापरवाही के कारण अब तक 10 लोग सुसाइड कर चुके हैं।