रेलवे ने शुरू की समर वेकेशन स्पेशल ट्रेन, गर्मियों की छुट्टी को लेकर रेलवे ने लिया फैसला

जयपुर: रेलवे ने समर वेकेशन स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है. 09405, साबरमती-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है. जोकी 16 अप्रेल से 25 जून तक  साबरमती से प्रत्येक मंगलवार को शाम 6:10 बजे रवाना होकर गुरुवार को 2 बजे पटना पहुंचेगी.

तो वहीं 09406, पटना-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 अप्रेल से 27 जून तक  पटना से प्रत्येक गुरुवार को 5 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे साबरमती पहुंचेगी. 

यह ट्रेन मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, प.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 01 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 10 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.