Delhi Weather: दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बादल छाये रहने और बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी.

विभाग के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री रहने का अनुमान है. 

कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई:
विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. सोर्स-भाषा