Rajasthan Budget 2023 : बजट में किसानों को तोहफा, जानिए 15 बड़ी घोषणाएं

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अगले वित्त वर्ष का बजट पेश कर दिया है. अपने बजट भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि बजट में भी कई बड़ी घोषणाएं की. आइए जानते हैं बजट की बड़ी बातें...

1. 60000 किलो को ग्रीन हाउस व अन्य सुविधा के लिए 1000 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा.

2. राजस्थान क्रॉप प्रोडक्शन मिशन में 1 लाख किसानों को तारबंदी की स्कीम में लेने की घोषणा.

3. राजस्थान एग्रो टेक्निकल मिशन में 1 लाख किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे.

4. स्नातक कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को 1 हजार ड्रोन उपलब्ध करवाए जाएंगे. 

5. 5000 युवाओं को देश के विभिन्न भागों प्रशिक्षण कराया जाएगा. 

6. राज्य में किसानों को दो हजार यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा. 

7. किसानों के लिए सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण वितरण बढ़ाया गया. सहकारी बैंकों से 3000 करोड़ के ब्याज ऋण मुक्त कराने की घोषणा.

8. कोटा बूंदी बारां की नहरों में पक्की लाइनिंग के लिए 435 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.  

9. किसान खुद एप्प के जरिए ऑनलाइन गिरदावरी कर सकते है. इसके लिए 12 करोड़ की लागत से सिस्टम तैयार होगा.

10. पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम को टेब दिए जाने की घोषणा. 

11. आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए नई नंदी शालाएं खोलेंगे.

12.  इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा. 

13. लंपी से मारे दुधारू पशुओं के मामले में राहत. प्रति गाय 40 हजार का मुआवजा देगी सरकार.

14. आरसीडीएफ के जरिए 10 हजार नए सरस पार्लर खोलेंगे. मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करेंगे. 

15. कृषि आधारित उद्योगों के लिए डीएलसी की दरें कृषि भूमि के बराबर होगी. भू अभिलेखों की नकल और सीमा ज्ञान काश्तकारों को निशुल्क मिलेगा.