Rajasthan News: गहलोत ने गोशालाओं के निर्माण के लिए 1377 करोड़ रुपये किए मंजूर

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) राज्य की 1,500 ग्राम पंचायतों में गोशालाओं का निर्माण करने के लिए 1,377 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

बयान में कहा गया कि परियोजना के तहत वित्तवर्ष 2022-23 में 200 ग्राम पंचायतों में गोशालाओं का निर्माण होगा जबकि वित्तवर्ष 2023-24 में शेष 1,300 गोशालाओं का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कुल व्यय का 90 प्रतिशत वहन करेगी जबकि कार्यकारी एजेंसी शेष 10 प्रतिशत राशि का अंशदान करेगी.

गहलोत ने कुल 1,377 करोड़ रुपये आवंटित किए:
बयान में कहा गया कि गहलोत ने कुल 1,377 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जिनमें से वित्तवर्ष 2022-23 के लिए 183.60 करोड़ रुपये और वित्तवर्ष 2023-24 के लिए शेष 1,193.40 करोड़ रुपये हैं. सरकार ने कहा कि इस राशि से स्थायी गोशालाएं बनाई जा सकेंगी जिससे किसानों को भी आवारा पशुओं से राहत मिलेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में ग्राम पंचायतों में गोशालाओं का निर्माण कराने की घोषणा की थी.