Rajasthan News: रोजाना रिकॉर्ड की ओर अग्रसर बिजली डिमांड! प्रदेश में बिजली संकट के बीच पावर मैनेजमेंट की चौंकाने वाली तस्वीर

जयपुर: प्रदेश में बिजली संकट के बीच पावर मैनेजमेंट की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. बिजली की डिमांड रोजाना रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है! पिछले एक माह में तीन बार राजस्थान में बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड टूटा है. 

3 सितंबर को एक दिन में अब तक की सर्वाधिक 3694 लाख यूनिट आपूर्ति हुई है. इससे पहले 2 सितंबर को 3613.99 लाख यूनिट आपूर्ति का रिकॉर्ड बना था. जबकि पिछले माह तक 18 अगस्त को 3516.89 लाख यूनिट सर्वाधिक आपूर्ति का रिकॉर्ड बना था. 

 

ग्रामीण से शहरी इलाकों में कटौती के बावजूद डिमांड बढ़ती जा रही:
चिंता ये है कि ग्रामीण से शहरी इलाकों में कटौती के बावजूद डिमांड बढ़ती जा रही है. हालांकि, एक्सचेंज और ओपन मार्केट से पावर परर्चेज के लगातार प्रयास हो रहे हैं. लेकिन अधिकारियों के लिए डिमांड को पूरा करना फिलहाल बड़ी चुनौती है. क्योंकि, घरेलू के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में पावर की जबरदस्त डिमांड चल रही है.