अयोध्या के लिए राजस्थान रोडवेज बसों की सौगात आज से शुरू, CM भजनलाल शर्मा OTS से बसों को दिखाएंगे हरी झंडी

जयपुरः अयोध्या के लिए राजस्थान रोडवेज बसों की सौगात आज (15 फरवरी) से शुरू होने जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज OTS से बसों को हरी झंडी दिखाएंगे.  जयपुर से रोज दोपहर 1:15 बजे अयोध्या जाएगी बस, इसका किराया 1079 रु.होगा. अजमेर से सुबह 8:25 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1201 रुपए होगा. उदयपुर से सुबह 7:35 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1480 रुपए होगा. भरतपुर से रोज सुबह 9 बजे जाएगी बस, इसका किराया 836 रुपए होगा. कोटा से सुबह 6:30 बजे जाएगी बस इसका किराया 1240 रुपए होगा. 

इसके अलावा जोधपुर से दोपहर 12:35 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1407 रुपए होगा. बीकानेर से सुबह 7:50 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1417 रुपए होगा. बता दें कि पिछले महीने की 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य और भव्य आय़ोजन किया गया था. ये हिंदुओं के लिए 500 साल पुरानी मुराद पूरी होने जैसा था. 

इसके बाद से ही राम मंदिर में दर्शन को लेकर श्रध्दालुआों की भीड़ लगातार देखने को मिल रही है. आस्था के चलते हर कोई भगवान राम की एक झलक पाने के लिए बेसर्बी से कतारों में लग कर इंतजार करते नजर आ रहे है. इसी बीच राजस्थान रोड़वेज ने बसों की सौगात देकर जनता के बड़ा काम किया है.