अमेरिका में बिखरेगी राजस्थानी संस्कृति की छटा, न्यूयॉर्क में 27 अप्रैल को कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

जयपुरः अमेरिका में राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखरेगी. न्यूयॉर्क में 27 अप्रैल को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. न्यूयॉर्क स्थित गणेश मंदिर ऑडिटोरियम में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि होली स्नेह मिलन के उपलक्ष्य में हर साल इसका आयोजन किया जाता है.  

कार्यक्रम को लेकर आज RANA बोर्ड की मीटिंग में रूपरेखा तय हुई. RANA डायरेक्टर बीना कोठारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजिक की गई. जहां नामी कवि सुनील जोगी और गौरव शर्मा को बुलाने पर  सहमति बन गई है. एक अन्य कवयित्री को भी कवि सम्मेलन में बुलाने पर सहमति बनी है. आयोजन के लिए समिति का राज मोदी को चेयरमैन नियुक्त किया गया है. साथ ही बैठक में सदस्यों ने एक स्वर में दीया कुमारी के संरक्षक बनने पर आभार जताया. राज.एसो.ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA)सचिव रवि जारगढ़ ने जानकारी दी.

बता दें कि होली स्नेह मिलन के उपलक्ष्य में हर साल इसका आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में मिलेट्स और राजस्थानी व्यंजनों की  महक रहेगी. जो न्यूयॉर्क में हो रहे कार्यक्र में चार चांद लगाने का काम करेंगे.