IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर गरजे रमीज राजा, बोले- पाक टीम मुकाबले में कहीं पर भी नहीं टिक सकी

नई दिल्ली­: वर्ल्ड कप के 12वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने 7 विकेट से पाकिस्तान को हराया. जिसपर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 191 रन के स्कोर पर आउट हो गयी. पाक टीम मुकाबले में कहीं पर भी नहीं टिकी है कम से कम मुकाबले में भारत को टक्कर तो देने चाहिए थी. 

उन्होंने आगे कहा कि बाबर आजम चार-पांच साल से पाकिस्तान टीम को लीड कर रहे है. ऐसे में इस प्रकार की स्थिति में खिलाड़ी को आगे आकर खेलना चाहिए. मुकाबले में आप जीत हासिल करने में असफल होते है तो कम से कम टक्कर तो रखनी चाहिए. लेकिन इस मुकाबले में पाकिस्तान ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सका. ये पाकिस्तान को बहुत नुकसान पहुंचायेगा. कि आप भारत का मुकाबला भी नहीं कर सकें. रमीज ने कहा मेरा माना है कि पाकिस्तान को अपने खराब प्रदर्शन को लेकर कुछ करने की जरुरत है.
 
रोहित ने चमकाई भारत की किस्मतः
गौरतलब है कि मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 191 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गयी. जहां जसप्रीत बुमराह ने 2 सफलता अपने नाम की. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा की 86 रन की तूफानी पारी के बदौलत टीम ने महज 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट को बीट कर सफलता हासिल की.