VIDEO: रामगढ़ विषधारी राजस्थान का सबसे तेजी से विकसित होता टाइगर रिजर्व, जल्द ही जात सागर झील में मिलेगी नौका विहार की भी सुविधा

जयपुर: प्रदेश का चौथा और सबसे तेजी से विकसित होने वाला टाइगर रिजर्व रामगढ़ विषधारी इन दोनों पर्यटकों का दोनों हाथ फैलाकर स्वागत करता दिखाई देता है. यहां की समृद्ध वन संपदा, कुदरती खूबसूरती और सैकड़ों की तादाद में बाघ सहित दूसरे वन्य जीव वन्य जीव प्रेमियों को आकर्षित कर रहे हैं.

डीसीएफ संजीव शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम ने 1 साल में ही यहां न केवल गांव विस्थापन, टाइगर रीलोकेशन, पर्यटन की शुरुआत और वन क्षेत्र में रास्तों के निर्माण में शानदार काम किया है. रामगढ़ विषधारी में टाइगर टूरिज्म व अन्य विकास कार्यों को लेकर एसोसिएट एडिटर निर्मल तिवारी ने की डीसीएफ संजीव शर्मा से खास बातचीत:

- रामगढ़ विषधारी प्रदेश का सबसे तेजी से विकसित होता टाइगर रिजर्व
- यहां एक ही वर्ष में टाइगर रीलोकेशन, सफल टाइगर ब्रीडिंग और टूरिज्म की शुरुआत
- जल्द ही जात सागर झील में मिलेगी नौका विहार की भी सुविधा
- वर्तमान में यहां एक बाघ, दो बाघिन और तीन शावक
- 30 से ज्यादा स्लॉथ बियर, 20 से 25 लेपर्ड
- फिलहाल पर्यटकों के लिए एक बफर रूट पर सफारी, जल्द ही दो और बफर रूट होंगे शुरू