रैपर MC Stan को इंदौर में मिली धमकी, कैंसिल करवाया गया लाइव शो

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर एमसी स्टेन (MC Stan) शो जीतने के बाद लगातार कॉन्सर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. अलग अलग शहरों में उनके लाइव कंसर्ट हो रहे हैं और फैंस उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं. हाल ही में खबर आई है कि इंदौर में रैपर का कॉन्सर्ट निरस्त कर दिया गया है और मारपीट करने के साथ उन्हें धमकी भी दी गई है. इस पर अब उनके फैंस भड़क गए हैं और अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एमसी स्टेन के फैंस ने उन्हें सपोर्ट करना शुरू कर दिया है और तेजी से People Stand With MC Stan पर ट्रेंड कर रहा है. जानकारी के मुताबिक 17 मार्च को एमसी का इंदौर में कॉन्सर्ट था जिसका बजरंग दल ने जमकर विरोध किया. दल उनके गाने में गाली गलौज और महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने के विरोध में है. उनका कहना है कि वो यूथ को बर्बाद कर रहे हैं.

इन सब के बाद फैंस रैपर का सपोर्ट कर रहे हैं और सभी का कहना है कि लोग रैपर के स्टेज तक पहुंच गए लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें रोका क्यों नहीं. वीडियो भी सामने आया है जिसमें बजरंग दल के लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं. हालांकि, एमसी के सपोर्टर उन्ही के समझे सपोर्ट करते हुए नजर आए.