रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार में आयी उछाल

मुंबई : गुरूवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 85.64 अंक की बढ़त के साथ 63,228.60 अंक पर पहुंच गया. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.55 अंक के लाभ से 18,751.95 अंक पर था. 

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में बढ़त देखने को मिली हैं. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर गिरते अंको के साथ नुकसान में रहे. जबकि अन्य एशियाई बाजारों की बात करे तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में थे.