ESIC Recruitment: ईएसआईसी में रेडियोग्राफर समेत 1038 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने ऑडियोमीटर तकनीशियन, डेंटल मैकेनिक, ईसीजी तकनीशियन और जूनियर रेडियोग्राफर समेत 1038 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 तय की गयी है. 

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विघालय से 12 वीं पास के साथ रेडियोग्राफर का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए अलग अलग तय की गयी है आवेदन करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
 
सेलेक्शन प्रोसेसः
लिखित परीक्षा
कौशल परीक्षा
मेडिकल टेस्ट

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जायें.
होम पेज पर क्लिक करें. 
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. 
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.