NIT Recruitment 2023: एनआईटी में 112 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

नई दिल्लीः एनआईटी में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीवारों के लिए अच्छा मौका है. राष्ट्रीय प्रौघोगिकी संस्थान कर्नाटक की ओर से 112 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crenit.samarth.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2023 तय की गयी है. 

राष्ट्रीय प्रौघोगिकी संस्थान कर्नाटक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो पदों के अनुसार अधिकतम 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. 

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट crenit.samarth.ac.in पर जाये. 
होम पेज पर क्लिक करें.
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
आवेदव पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.