महाराष्ट्र नगरपालिका में निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र नगरपालिका प्रशासन निदेशालय ने 1782 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahadma.maharashtra.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2023 तक है.

इन विभागों में भर्तीः
सिविल इंजीनियर-    391
विद्युत इंजीनियर-    48
कंप्यूटर इंजीनियर-    45
सीवरेज एवं स्वच्छता इंजीनियर-    65
अकाउंटेंट/ऑडिटर-    247
कर निर्धारण एवं प्रशासनिक अधिकारी-    579
अग्निशमन अधिकारी-    372
स्वच्छता निरीक्षक-    35

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि पिछड़ा वर्ग/एडीडी के उम्मीदवारों को 900 रुपये का शुल्क देना होगा. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई/बी टेक/डिप्लोमा/स्नातक या प्रासंगिक योग्यता प्राप्त करनी होगी. पदों के मुताबिक योग्यता अलग-अलग है. आवेदन करने से पहले एक बार विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें.
 
ऐसे करें आवेदनः
डीएमए की आधिकारिक वेबसाइट mahadma.maharashtra.gov.in पर जाएं.
एमएएचए डीएमए 2023 के लिए आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को पंजीकृत ईमेल पते और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.
यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और आवेदन पत्र पूरा करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवेदन शुल्क जमा करें.