VIDEO: JDA में 27 साल बाद की जाएगी भर्ती, विभिन्न संवर्गों के 110 पदों पर की जाएगी भर्ती, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार का फोकस युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने पर है. इसी कड़ी में जयपुर विकास प्राधिकरण 27 साल बाद जल्द ही विभिन्न पदों पर नई भर्ती करेगा. प्रदेश की भजनलाल सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार काम कर रही है. पुरानी भर्तियों का काम पूरा करने और नई भर्ती करने की दिशा में काम चल रहा है. उधर शहर की बढ़ती आवश्यकताओं के चलते जयपुर विकास प्राधिकरण कार्मिकों की कमी से जूझ रहा है.इसी के चलते जेडीए प्रशासन ने नई भर्ती करने का फैसला किया है.

जेडीए में होगी नई भर्ती:
-जेडीए में विभिन्न संवर्गों में लंबे समय से कार्मिकों की कमी है
-इसी के कारण पिछले कुछ सालों में जेडीए में 237 सेवानिवृत्ति कार्मिक लगाए गए थे
-राज्य सरकार ने हाल ही प्रदेश भर के निकायों में इन कार्मिकों को हटाने के आदेश जारी कर दिए
-जेडीए ने भी इस आदेश की पालना में सेवानिवृत कार्मिकों को हटा दिया
-इससे जेडीए के जोन कार्यालय 
और अन्य प्रकोष्ठों में स्टाफ की भारी कमी हो गई
-इसका जेडीए के रोजमर्रा के कार्यों में असर दिखाई देने लगा है
-जेडीए आयुक्त मंजू राजपाल के निर्देश पर नई भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया गया
-कार्यवाहक सचिव हरफूल यादव ने आवश्यकता का आकलन करते हुए यह प्रस्ताव तैयार कराया
-जेडीए में इससे पहले वर्ष 1997 में स्टेनो व अन्य पदों पर भर्ती की गई थी
-अब करीब 27 साल बाद जेडीए फिर से विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा

नगरीय विकास मंत्री और पदेन जेडीए अध्यक्ष झाबर सिंह खर्रा की स्वीकृति के बाद नई भर्ती करने के लिए जेडीए ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को प्रस्ताव भिजवा दिया है. तुरंत आवश्यकता वाले 110 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भिजवा दिया है. आपको बताते हैं कि इस प्रस्ताव के तहत किस पद पर कितने कार्मिकों की भर्ती की जाएगी.

किस पद पर होगी कितने कार्मिकों की भर्ती: 
-कनिष्ठ लेखाकार के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी 
-विधि सहायक के 10 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव है 
-इसी तरह कनिष्ठ सहायक के 75 
-और स्टेनो के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी 
-पिछली कांग्रेस सरकार के समय जेडीए का केडर स्ट्रैंथ रिव्यू किया था 
-इस रिव्यू में स्वीकृत पदों के अनुसार भर्ती का भेजा गया है प्रस्ताव 
-पिछली सरकार में 170 पदों पर भर्ती का भेजा था प्रस्ताव 
-लेकिन जेडीए के भर्ती नियम पुराने होने के कारण इस प्रस्ताव पर कुछ नहीं हुआ 
-इसके बाद जेडीए ने भर्ती नियमों में बदलाव कर दिया 
-विभिन्न पदों की पात्रता अन्य विभागों के अनुसार की गई 
-अब जेडीए ने नए सिरे से भर्ती का प्रस्ताव कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजा है