अपराध में कमी लाने के लिए सांभर थाना सर्किल को मिला 112 नंबर का वाहन, डायल करते ही तुरंत मौके पर पहुंचेगी पुलिस

सांभर लेक: सांभर सर्किल थाने को मिला आपातकालीन वाहन,  महानगरों की तर्ज पर राजस्थान के शहरों में भी आपातकालीन अनुक्रिया और सहयोग प्रणाली टीम काम करेगी. अब किसी भी बडे संकट के समय 112 नंबर पर डायल करते ही तुंरत पुलिस सहायता मौके पर पहुंचेगी. 

कंट्रोल रूम से फोन आने के बाद अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 112 नंबर की गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मी लोकेशन पर पहुंचकर पीड़ित की मदद करेंगे. जैसे जैसे जनसंख्या का अनुपात बढता जा रहा है, वैसे वैसे अपराधिक घटनाओं में भी बढोतरी हो रही है. ऐसे में अब पुलिस को भी अत्याधुनिक बनाने की तरफ जोर दिया जा रहा है. एक गाडी में तीन पुलिसकर्मी सवार रहेंगे. 

वहीं गाडी का चालक कम्पनी का होगा. जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने के महज दो मिनिट में चालक को गाड़ी स्टार्ट करके घटनास्थल के लिए रवाना होना होगा. पुलिस अधिकारियो की माने तो इन गाडियों से रिस्पॉस टीम घटेगा और परिवादी को जल्द पुलिस सहायता प्राप्त हो जाएगी. पुलिस को अत्याधुनिक बनाने की प्रक्रिया में इन गाडियो का मिलना पुलिस बेडे और आम जन के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है.