VIDEO: भारतीय रिजर्व बैंक ने दी बड़ी राहत, रेपो रेट पर RBI गर्वनर का ऐलान, नहीं बढ़ेगी आपकी EMI

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत दी है. रेपो रेट पर RBI गर्वनर ने ऐलान किया है. RBI MPC मीटिंग के नतीजों का ऐलान हुआ है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के फैसलों पर जानकारी देते हुए कहा कि इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी इन दरों को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा गया है. 

इसका मतलब है कि आपकी EMI में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. RBI ने कहा कि ये लगातार सातवीं बार है. जब RBI ने रेपो रेट्स को स्थिर रखने का फैसला किया है. ज्ञात रहे फरवरी 2023 से रेपो रेट नहीं बदली है. RBI ने रेपो रेट में आखिरी बार 8 फरवरी, 2023 को इजाफा किया था. 

तब RBI ने इसे 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया था. तब से लगातार 6 MPC बैठक में इन दरों को यथावत रखा गया है. रेपो रेट के साथ ही रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर स्थिर रखा है. MSF रेट और बैंक रेट 6.75% पर बरकरार है, जबकि, SDF रेट 6.25% पर स्थिर है.