एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा- भविष्य में होने वाले किसी भी संघर्ष के परिणाम को तय करने में ‘वायु-शक्ति’की भूमिका महत्वपूर्ण

जयपुर: एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने शुक्रवार को कहा है कि भविष्य में होने वाले किसी भी संघर्ष के परिणाम को तय करने में ‘वायु-शक्ति’ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने इसके साथ ही युद्ध तैयारियों को उच्च स्तर पर बनाए रखने पर जोर दिया.

जैसलमेर वायु सेना स्टेशन में शुक्रवार को संपन्न दक्षिण पश्चिम वायु कमान (SWAC) के दो दिवसीय कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए वायु सेनाध्यक्ष ने मौजूदा सुरक्षा परिपेक्ष एवं इस संदर्भ में भारतीय वायु सेना की भावी भूमिकाओं से अवगत कराया. एक बयान में वायुसेनाध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में होने वाले किसी भी संघर्ष में परिणामों को तय करने में ‘वायु-शक्ति’ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उच्च स्तर की युद्ध तैयारियों पर जोर दिया तथा किसी भी प्रकार की आकस्मिकताओं से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा.

उन्होंने अग्निवीरवायु कार्मिकों को भारतीय वायुसेना में सुचारु रूप से शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया. वायु सेनाध्यक्ष ने दक्षिण पश्चिम वायु कमान के कमांडरों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और आगे भी इसी प्रकार कर्तव्य निष्ठ रहने का आग्रह किया. अंत में उन्होने विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले स्टेशन को ट्रॉफियां प्रदान की. दक्षिण पश्चिम वायु कमान के कमांडरों का सम्मेलन नौ एवं 10 फरवरी 2023 को जैसलमेर में आयोजित हुआ. सोर्स- भाषा