Royal Enfield 350 launch: रॉयल एनफील्ड का नया मॉडल बुलेट 350 हुआ लॉन्च, हार्ले डेविडसन और ट्रॉयम्फ को देगा टक्कर

नई दिल्लीः रॉयल एनफील्ड ने आज अपनी सबसे चर्चित बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बाइक को तीन वैरिएंट में पेश किया है. इसमें बेस वेरिएंट की शुरुआत 1.73 लाख रुपए है, जो कि शुरुआती और एक्स-शोरूम कीमत है. इसके अलावा मिड लेवल वेरिएंट की कीमत 1.97 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपए है. 

पहला मिलिटरी वेरिएंट है, जो लाल और काले कलर में आता है. दूसरा स्टैंडर्ड वेरिएंट है, जो काले-मैरून कलर में आता है. तीसरा ब्लैक-गोल्ड कलर वेरिएंट है. एनफील्ड की ये बाइक 350 सीरीज को अपडेट करेगी. जिसमें Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 शामिल हैं. रॉयल एनफील्ड बुलेट में 349 सीसी का जे सीरीज एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. ये 20.2 bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. यही इंजन सेटअप मीटिओर 350 और हंटर 350 में भी मिलता है. 

तीनों ही वैरिएंट में शानदार ग्राफिक्स का इस्तेमालः
वहीं गाड़ी के डिजाइन की बात की जाये तो इसमें हैंडलबार, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट शामिल है. गाडी़ के तीनों ही वैरिएंट में शानदार ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें मिलट्री, लाल, काले और गोल्डन कलर शामिल हैं. इसे शानदार ग्राफिक्स और बढ़िया कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें सिंगल चैनल ABS और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलता है. 

वहीं गाड़ी के मुकाबले की बात की जाये तो इसकी टक्कर बाजार में मौजूद हार्ले डेविडसन और ट्रॉयम्फ़ जैसे बाइक भी आ चुकी हैं. बावजूद इसके रॉयल एनफील्ड अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक बनी हुई है. एनफील्ड की ये बाइक 350 सीरीज को अपडेट करेगी. जिसमें Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 शामिल हैं.