महिलाओं एवं बच्चों को आत्मरक्षा तकनीक सिखाएगी केरल पुलिस, जानिए डिटेल्स

तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा तकनीक सिखाने के लिए एक प्रशिक्षण आयोजित करेगी. पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि दो-दिवसीय कार्यक्रम दक्षिणी राज्य के सभी जिलों में 11 और 12 मार्च को आयोजित किया जाएगा और यह पूरी तरह नि:शुल्क होगा.

राज्य पुलिस की अग्रणी सामुदायिक पुलिसिंग पहल "जनमैत्री सुरक्षा परियोजना" के तहत आयोजित किया जा रहा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘ज्वाला’ महिलाओं और बच्चों को किसी भी तरह की हिंसा या अत्याचार से मुकाबले में मदद करेगा.

अपने जिलों में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे:
उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी इच्छुक महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण देंगी. यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जिला पुलिस प्रमुख अपने-अपने जिलों में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और रोजाना चार बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा. सोर्स-भाषा