भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 'भारत रत्न' सम्मान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी शुभकामनाएं

जयपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 'भारत रत्न' सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लालकृष्ण आडवाणी को शुभकामनाएं दी . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आडवाणी को भारत रत्न देने के निर्णय पर आभार जताते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक है. 

भाजपा परिवार के दृढ़ स्तंभ,प्रखर राष्ट्रवादी,लोकप्रिय जननेता पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर अनन्त आत्मीय शुभकामनाएं. सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है. जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है. 

उन्होंने राष्ट्रीय एकता,सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं. भारत की विकास यात्रा,भव्य राम मंदिर निर्माण के संकल्प को साकार करने में आडवाणी जी का योगदान अतुलनीय है. सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने का निर्णय लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मीय आभार.