इन दिनों क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन रही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सभी का मानना है कि इसके फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच तगड़ी भिड़ंत हो सकती है। वही पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी का भी काफी मजाक बनाया रहा है। दरअसल एक शो में जब अफरीदी से LBW के बारे में पूछा गया तो वह इसका मतलब नहीं समझा पाए जिसके बाद लोग ट्विटर पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, शाहिद अफरीदी एक शो में शामिल हुए थे, जहां उनसे यह सवाल पूछा गया इस दौरान शाहिद को कई तरह के हिंट भी दिए गए लेकिन अफरीदी समझ ना सके। हालांकि इस दौरान उनके कानों पर हेडफोन लगा था, जिससे सामने वाले की आवाज सुनना नामुमकिन था। बस, फिर क्या इस मुद्दे पर लोगों ने ट्विटर पर उनकी काफी खिंचाई की. लोगों ने कहा कि जब इन्हें LBW का मतलब नहीं पता है तो ये 20 साल पाकिस्तान के लिए क्रिकेट कैसे खेल गए।
शाहीद का इसी कारण से सोशल मीडिया पर भी मजाक बनाया जा रहा है। आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी में जहां पाक फाइनल में पहुंच गया है वही भारत के सामने बांग्लादेश की टीम है जिसे भारत अगर हराता है तो वह पाकिस्तान से फाइनल में मुकाबला करेगा। इस ट्रांफी में भारत पहले भी पाकिस्तान को शिकस्त दे चुका है।