कैला माता के दरबार में घटस्थापना के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्र मेला, पहले दिन माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़

करौली: उत्तर भारत प्रसिद्ध कैला माता के दरबार मे घटस्थापना के साथ शारदीय नवरात्र मेला शुरू हुआ. वहीं जिला मुख्यालय पर भी विभिन्न मंदिरों और घरों में घट स्थापना की गई. विभिन्न स्थानों पर रामायण पाठ शुरू होने के साथ रामायण की चौपाइयां गुंजने लगी है.

कैला माता के दरबार में रियासत काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार विधि विधान से घट स्थापना की गई. राज परिवार प्रमुख और कैला देवी मंदिर सोल ट्रस्टी कृष्ण चंद्रपाल ने पूजा अर्चना की.

राज्याचार्य प्रकाश चंद जती के सानिध्य में 25 विद्वान 9 दिन तक धार्मिक अनुष्ठान करेंगे. राज्याचार्य ने बताया कि प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती भैरव पाठ सहित अन्य पाठ होंगे. उधर शारदीय नवरात्र के चलते माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. नवरात्रि के पहले माता के दरबार में भक्तों की कतार नजर आई और कैला मां के जय कारे गूंजते रहे.