SA vs SL: वर्ल्ड कप में आज दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका होगी आमने-सामने, वानिंदु हसरंगा की गैरमौजूदगी में लंका टीम के लिए होगी चुनौती

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में  शनिवार के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका आमने सामने होगी. मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में ये मुकाबला दोनों ही टीमों का पहला मैच होने वाला है. श्रीलंका जहां स्टार आलराउंडर वानिंदु हसरंगा की गौरमौजूदगी में खेलती हुई नजर आयेगी. तो वहीं साउथ अफ्रीका को एनरिक नॉर्खिया की बड़ी कमी खलने वाली है. 

दोनों टीमों के बीच में मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिय़म खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयनुसार 2ः00 बजे से शुरू होना है. जहां दोनों ही टीमों के बीच जीत के आगाज की लाड़ाई रहने वाली है. हालांकि दोनों टीमों में तुलना की बात करें तो साउथ अफ्रीका फिलहाल फुल फॉर्म में नजर आ रही है. 

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत के सामने 50 रन पर ऑल आउट हुई श्रीलंका को खिताब गंवाना पड़ा था. ऐसे में लंका टीम के लिए आज का मैच चुनौती पूर्ण रहने वाला है. जबकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर आ रही साउथ अफ्रीका की टीम फुल फॉर्म में नजर आ रही है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड स्थिति को देखा जाये तो अफ्रीका ने अधिक मैचों में सफलता हासिल की है.
 
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवनः
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवनः
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, महेश दीक्षाना, कासुन राजिथा.