SSC Exams Calendar 2023: एसएससी 2023 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, जानें कैसे करें चेक

नई दिल्लीः एसएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एसएससी ने 2023 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसमें अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि शामिल है. आवेदक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है. 

जारी शेड्यूल के अनुसार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2023 (टियर-II) 25, 26 और 27 अक्तूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा (टियर II) 02 नवंबर को आयोजित की जाएगी. दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा, 2023 (टियर- II) 22 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. जबकि जूनियर इंजीनियर परीक्षा, 2023 (पेपर- II) 04 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. 

ऐसे करें चेकः
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर एसएससी परीक्षा 2023 कैलेंडर लिंक पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परीक्षा तिथियां देख सकते हैं.
अब पेज डाउनलोड करें.